Anuppur Crime युवति से दोस्ती करना पड़ा भारी, इंटरनेट मिडिया इंस्टाग्राम पर वॉयरल किये वीडियो। अब आपकी जानकारी के लिए बात दे आपको की जान पहचान के बाद इंटरनेट के माध्यम से चर्चा शुरू हुई। और युवक ने शादी करने बात की है। जिसे युवती ने मना कर दिया गया है। और नाराज होकर आरोपित युवक ने 22 वर्षी लड़की मित्र का इंस्टाग्राम में अश्लील एवं आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया। युवती ने आरोपित के खिलाफ रामनगर थाना में शिकायत दर्ज की चलिए जानते है आगे की पूरी खबर।
Anuppur Crime: युवति से दोस्ती करना पड़ा भारी, इंटरनेट मिडिया इंस्टाग्राम पर वॉयरल किये वीडियो जानिए पूरी जानकारी

यह भी जाने :- SBI Customers अब Sbi यूजर्स के लिए आई बहुत जरुरी सुचना और ब्रांच जाकर जल्दी 30 सितंबर तक इस एग्रीमेंट पर करें साइन
और इनका परिचय एक विवाह समारोह में हुआ था तभी से बात होने लगी
अब बता दे आपको की थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन ने बताया कि मामला थाना रामनगर क्षेत्र का है। और 22 वर्षीय लड़की का परिचय एक विवाह समारोह में पुणे में काम करने वाले शेषमणि प्रजापति 22 वर्ष मूल निवासी ग्राम पेपखरा तहसील अमरपाटन जिला सतना से होने के बाद दोस्ती हो गई थी। और साथ ही फिर दोनों एक दूसरे से वीडियो काल पर बात करने लगे। फिर उसके बाद आरोपित लिए थे। जिससे की लड़के ने वो वीडियो वायरल कर दिए।

यह भी जाने :- Gold price Today: सोने के भाव ने धनतेरस के पहले मारा उछाल ,10 ग्राम का रेट सुन लोगो में मचा हाहाकार जाने पूरी डिटेल
Anuppur Crime: युवति से दोस्ती करना पड़ा भारी, इंटरनेट मिडिया इंस्टाग्राम पर वॉयरल किये वीडियो जानिए पूरी जानकारी
वीडियो इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए
और फिर शादी करने से मना करने पर शेषमणि ने अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिए। और फिर शेषमणि प्रजापति ने लड़की के रिश्तेदारों और स्वजनों को भी अश्लील वीडियो भेजने लगा। जिअसे परेशां होकर लड़की ने पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार से मिलकर पूरी घटना क्रम बताया गया है। फिर उसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश उपरांत थाना प्रभारी रामनगर दारा उक्त प्रकरण में तत्काल आरोपित शेषमणि के खिलाफ केश दर्ज किया गया।

यह भी जाने :- Umaria News: अदालत ने तुरंत कार्यपालन, यंत्री एसडीओ और मानचित्रकार को 5 वर्ष का कड़ोर कारावास
अरेस्ट करने के लिये पुलिस की एक टीम को पुणे महाराष्ट्र भेजा गया
और इस केश के लिए थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन द्वारा पीड़िता की शिकायत पर आरोपित शेषमणि प्रजापति के खिलाफ धारा 469,354,354,509 एवं धारा 67, 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 एवं धारा तीन एवं चार स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम के तहत केश दर्ज करते हुये आरोपित को अरेस्ट करने के लिये पुलिस की एक टीम को पुणे महाराष्ट्र भेज दिया गया है। जीएसए की आरोपित युवक को सबक सीखा सके।
यह भी जाने :- Bajaj CT 125: नए इंजन और जबरदस्त माइलेज के साथ आई 125cc वाली बाइक, रापचिक फीचर्स के साथ करेगीं हौंडा का सूफड़ा साफ
Anuppur Crime: युवति से दोस्ती करना पड़ा भारी, इंटरनेट मिडिया इंस्टाग्राम पर वॉयरल किये वीडियो जानिए पूरी जानकारी