भारतीय मार्केट में रोला जमाने लॉन्च हुई Amazon fire TV Stick 4k, जानिए क्या है इसकी कीमत

0
408
Amazon fire TV stick 4K

भारतीय मार्केट में रोला जमाने लॉन्च हुई Amazon fire TV Stick 4k, जानिए क्या है इसकी कीमत. नमस्कार दोस्तों जैसा कि आपको बता दे की अमेजन में साल 2022 में भारतीय मार्केट में सबसे पहले अपना स्ट्रीमिंग डिवाइस पेश किया था. जिसे मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया गया था. और इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा रही है. ऐसे में अमेजन में अपने यूजर्स के लिए अपना नया डिवाइस पेश कर दिया है. जिसका नाम Amazon fire TV Stick 4K है. तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी विस्तार से.

iphone का मार्केट ठप करने Vivo ने लॉन्च किया Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स

Amazon fire TV Stick 4K स्मार्ट फीचर्स

यदि इसके फीचर्स के बारे में बात की जाए तो Amazon fire TV Stick 4K मे आपको एक से बढ़कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर से देखने को मिला रहे हैं, जिसमें आपको 1.7GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 के साथ 2.4GHz और 5GHz Wi-Fi बैंड का सपोर्ट भी देखने को मिला रहा है.

इसके अलावा आपको बता Amazon fire TV stick 4k Alexa Voice Remote सपोर्ट के साथ आता है. इसे दूसरी Echo डिवाइसेस के साथ एलेक्सा ऐप के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है.

Ertiga की बत्ती बुझाने आ गई Renault Triber, जाने इसके अपडेट फीचर्स और क़ीमत

Amazon fire TV stick 4K कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि अमेजन में इसकी कीमत का कोई खुलासा नहीं किया है, आपको बता दे की अमेजन Amazon fire TV stick 4K की सेल 13 मई से शुरु करने वाली है. अगर आप भी अपने लिए टीवी खरीदने का प्लान कर रहे है तो Amazon fire TV stick 4K आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here