MP: बच्चों को बचाने नदी में बहा पूरा परिवार,पिकनिक मनाने गए थे सभी, तलाश जारी

MP (संवाद)। प्रदेश के सीहोर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां नदी मे आई अचानक बाढ़ से पिकनिक मना रहे परिवार के दो बच्चे बाढ़ में बह गए जिन्हें बचाने के लिए माता-पिता भी नदी में कूद गए और वह भी तेज बहाव में बह गए। आसपास मौजूद लोगों ने नदी में कूद कर उन्हें बचाने का प्रयास किया जिसमें सिर्फ एक बच्चे को बचाया गया बाकी लोगों का पता नहीं चल सका।
मिली जानकारी के मुताबिक सीहोर जिले के सुरई के नजदीक कोलार नदी के पास बने पिकनिक स्पॉट में पिकनिक मनाने एक परिवार पहुंचा हुआ था इस दौरान बारिश होने से नदी में अचानक बाढ़ आ गई। जिसमें एक 10 वर्षीय और एक 6 वर्षीय बालक बाढ़ में बह गए। बच्चों को नदी में बहता देख उन्हें बचाने के लिए पिता अता खान और बच्चो की मां दोनों नदी में कूद गए लेकिन बहाव इतना तेज था की नदी में पूरा परिवार बहने लगा। प्रभावित परिवार रेहटी थाना अंतर्गत सेमरी गांव के निवासी बताए गए हैं
नदी के बहाव में बहता देख आसपास के मौजूद लोग थोड़ी देर के लिए सहम गए, लेकिन उनमें से कुछ लोगों को तैरना आता था वह उनको बचाने नदी में कूद गए। इस दौरान बहाव इतना तेज था कि लोगों ने सिर्फ एक 10 वर्षीय बालक को बचा पाए। बाकी एक 6 वर्षीय बालक और माता-पिता तेज बहाव में बह गए। जानकारी के बाद मौके पर पुलिस और राहत बचाव दल के द्वारा नदी में बहे लोगों की तलाश की जा रही है।
Leave a comment