उमरिया (संवाद) । मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूटी का वितरण कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित किया गया । योजना के तहत उमरिया जिले की खलेसर निवासी अग्रिमा गुप्ता को भी इस योजना से लाभांवित किया गया।
अग्रिमा गुप्ता को मिली स्कूटी,सीएम डॉ मोहन को दिया धन्यवाद

अग्रिमा गुप्ता पिता राजनारायण गुप्ता माता प्रीतू गुप्ता निवासी खलेसर ने बताया कि पिता इलेक्ट्रानिक की दुकान में काम करते है । अग्रिमा ने अपनी 12वीं कक्षा की पढाई जिला मुख्यालय उमरिया स्थित कन्या विद्यालय से वर्ष 2023-24 में कामर्स विषय से पूरी की है । अग्रिमा ने कक्षा 12 वीं में 80 प्रतिशत अंक अर्जित किया था। वर्तमान में अग्रिमा रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया से बीकाम फर्स्ट इयर की पढाई कर रही है ।
अग्रिमा गुप्ता को मिली स्कूटी,सीएम डॉ मोहन को दिया धन्यवाद

उन्होदने बताया कि मुख्यामंत्री स्कूटी योजना के तहत कन्यौ विद्यालय के प्राचार्य ललन सिंह मरकाम व्दारा स्कू टी मिलने का स्वी कृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है । पढ़ाई के साथ साथ अग्रिमा प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रही है। उनका सपना बैंक मैनेजर बननें का है ।
अग्रिमा गुप्ता को मिली स्कूटी,सीएम डॉ मोहन को दिया धन्यवाद

उन्होने कहा कि शिक्षा को प्रोत्साहन मिलने पर युवाओं के भविष्य संवर रहे है । प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है, इसके लिए मैं प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
अग्रिमा गुप्ता को मिली स्कूटी,सीएम डॉ मोहन को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूवटी का वितरण कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित किया गया । जिसका सीधा प्रसारण उमरिया जिले की हायर सेकेण्डरी स्कूलों में देखा एवं सुना गया ।
जिला मुख्यालय स्थित कन्या विद्यालय में मुख्यमंत्री स्कूटी योजना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया । इस अवसर पर प्राचार्य श्री ललन सिंह मरकाम, सहायक परियोजना समन्वयक विनीत कुमार , बी एस मरावी अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक तथा मनेष पनडिया सहित स्कूली छात्राएं उपस्थित रही । इस अवसर पर प्राचार्य ललन सिंह व्दारा कन्या विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा अग्रिमा गुप्ता जिन्होंने वर्ष 2023-24 में 80 प्रतिशत अंक अर्जित किया था, को स्कूटी मिलने का स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। जिले मंा 53 हायर सेकेण्डरी स्कूलों के लगभग 100 बच्चों को स्कूटी मिलने का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।