उमरिया (संवाद)। मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चितराव निवासी रामखेलावन केवट पिता कन्छेदी केवट का अनशन जिला प्रशासन की सक्रिय पहल पर समाप्त हो गया है। अनशन की खबर मिलते ही एसडीएम मानपुर हरनीत कौर कलसी ने विगत दिवस मौके पर पहुंचकर देर रात रामखेलावन जी की समस्याओं को सुना तथा उनकी बात उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से करवाई, जिसके पश्चात उन्होंने सुबह अनशन तोड़ने की बात कही। अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार सेन गुप्ता ने 3 दिसंबर को अनशन स्थल पहुंचकर उन्हें लिखित आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण नियमानुसार किया जाएगा।