झाबुआ (संवाद)। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक को पॉलिटेक्निक के छात्रों से अभद्र भाषा में बात करना बड़ा महंगा पड़ गया है। छात्रों का आरोप है कि वह एसपी से अपनी समस्या बताने फोन किया था लेकिन एसपी उनकी समस्या सुनने की बजाय उल्टे उन्ही स्टूडेंट से अभद्रता करने लगे। इस पूरे घटनाक्रम का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसके बाद प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जानकारी में आने के बाद उन्होंने 2 टूक में एसपी को वहां से तत्काल हटाने के निर्देश दिए है।
दरअसल पॉलिटेक्निक कालेज में पढ़ने वाले छात्रों के हॉस्टल में कुछ शराब के नशे में धुत्त लड़को से विवाद हो गया जमकर मारपीट हुई थी।इसी बात को लेकर पालीटेक्निक स्टूडेंट के कुछ छात्र जिले के पुलिस अधीक्षक तिवारी के पास पहुंचे हुए थे।लेकिन एसपी ने बगैर उनसे मिले ही तुरंत वापस कालेज जाने की बात कही। जिसके बाद छात्र पुलिस थाना से वापस लौट गए। इसके बाद कुछ छात्रों ने एसपी अरविंद तिवारी फोन पर बात की और अपनी समस्या बताने लगे। लेकिन एसपी ने उनकी बात और समस्या सुने बगैर ही छात्रों से गाली-गलौज करने लगे। छात्रों ने आरोप लगाया है कि वे अपनी समस्या को बताने एसपी को फोन लगाया था लेकिन एसपी अरविंद तिवारी ने उल्टे उन्ही के अभद्रता करने लगे।
एसपी अरविंद तिवारी के द्वारा फोन पर स्टूडेंट के साथ।कि गई अभद्रता का ऑडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जानकारी में आया है जिसके सीएम शिवराज फुल एक्शन में आ गए और पुलिस अधीक्षक झाबुआ अरविंद तिवारी को तत्काल हटाने और पूरे घटनाक्रम की जांच करने निर्देश दिए है। सीएम शिवराज ने कहा कि व्यवस्था बनाने और उसे दुरुस्त रखने के लिए हमारी सरकार है। छात्रों से ऐसी अभद्र भाषा में बात करने वाले को बख्शा नही जाएगा फिर चाहे वह कोई भी हो।