Action in CM: 24 घंटे के भीतर सीएम शिवराज ने की 2 बड़ी कार्यवाही, CM की हैरान करने वाली कार्यवाही से पूरे प्रदेश में हड़कंप

0
177
(संवाद)। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय फुल एक्शन में नजर आ रहे है। बीते 24 घंटे के भीतर 2 बड़ी कार्यवाही से पूरे प्रदेश के अधिकारी और कसर्मचारियो में हड़कंप मचा हुआ है। सभी सीएम शिवराज के इस नए रुख से भयभीत है। कारण यह कि सीएम शिवराज एक दिन पहले झाबुआ जिले के एसपी हटा दिया उसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया।वहीं दूसरे दिन कलेक्टर को भी वहां से हटाते हुए रजनी सिंह को झाबुआ का नया कलेक्टर बनाया गया है।
दरअसल सीएम शिवराज इसके पहले झाबुआ जिले के दौरे पर थे उस दौरान वहां पर लोंगो ने जमकर शिकायते की है।लोंगो ने सीएम शिवराज से बताया कि जिले में कोई भी काम बगैर रिश्वत के नही हो रहे है। पूरे जिले में अनियमितता का आलम है। इस बात से सीएम काफी नाराज रहे है। इसके बाद सीएम शिवराज आज मंगलवार को सुबह कलेक्टर सोमेश मिश्रा को झाबुआ जिले से हटा दिया है। जबकि उनकी जगह 2013 बैच की आईएएस रजनी सिंह की पदस्थापना झाबुआ कलेक्टर के रूप में कई गई है।
इसके अलावा इसके ठीक एक दिन पहले झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी को सीएम शिवराज के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया था।एसपी अरविंद के द्वारा पॉलिटेक्निक कालेज के छात्रों से अमर्यादित भाषा मे बात करने और उनके साथ गली गलौज करने के मामले में उन पर कार्यवाही की गई है।
दरअसल पॉलिटेक्निक कालेज के छात्रों के हॉस्टल में कुछ लोंगो के द्वारा शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की गई थी।इसी बात को लेकर पॉलिटेक्निक कालेज के छात्र शिकायत करने पुलिस अधीक्षक को फोन लगाया था लेकिन पुलिस अधीक्षक उनकी शिकायत सुनना तो दूर उल्टे उन्हें डांटने फटकारने लगे औऱ छात्रों के साथ अमर्यादित भाषा मे बात करने लगे। एसपी की इस हरकत की ऑडियो को छात्रों ने सोसल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद यह ऑडियो सीएम शिवराज के पास पहुंच गया और सीएम के द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए पहले तो एसपी अरविंद तिवारी को वहां से हटाया और ऑडियो की जांच करने निर्देश दिए गए थे। ऑडियो की जांच उपरांत सबकुछ सही पाया गया जिसके बाद एसपी अरविंद तिवारी को सीएम के निर्देश पर राज्य शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्रदेश में सीएम शिवराज के द्वारा 24 घंटे की भीतर की गई इन दोनों बड़ी कार्यवाही से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। इधर प्रदेश के तमाम अधिकारी और कर्मचारी भी सीएम के इस रुख को लेकर सकते में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here