Accident: बाइक पर पलटा ट्राला,एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Editor in cheif
2 Min Read

इंदौर (संवाद)। मध्य प्रदेश के इंदौर से अहमदाबाद फोरलेन सड़क पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक ट्राला अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दबकर बाइक सवार 4 लोगों की दुखद मौत हो गई। वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है।वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित माछलिया घाट के भंडारिया में सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक ट्राला असंतुलित होकर पलटी खा गया। इसमें बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों की दबने से मौत हो गई है जबकि चालक घायल हो गया है।राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई थी वहीं घायलों को एंबुलेंस की मदद से सरदारपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार लोगों की मौत होने की पुष्टि की। वही चालक का उपचार किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार राजगढ की ओर से झाबुआ की ओर जा रहे ट्राला (क्रमांक यूपी 78 डीएन 3124) अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें दबने से बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही राजगढ़ टीआई कमल सिंह पंवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। घायलों को एंबुलेंस की मदद से घायल चालक एवं शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य सरदारपुर भिजवाया। चालक प्रताप पिता जगतसिंह निवासी कन्नौज (उप्र) को हाथ और पैर में चोट लगने से उसका सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर उपचार किया जा रहा है।

वहीं खयडू जिला झाबुआ निवासी राकेश खेमू डामोर, संगीता लंगड़ा भाबर सहित दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई है। घटना के दौरान फोरलेन पर जाम की स्थिति भी बन गई थी। लेकिन पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों की मदद कर हास्पिटल भिजवाया एवं यातायात व्यवस्था बहाल कराई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *