MP: खराब परफार्मेंस वाले मंत्रियों के बदले जायेगे जिलो के प्रभार

Editor in cheif
1 Min Read
एमपी (संवाद)। राजधानी भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों की आज एक बैठक में कई अहम निर्णय लिया है। जिसमें खासतौर पर मंत्रियों के परफारमेंस पर चर्चा हुई है। वही यह भी तय किया गया है कि खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों को बदला जाएगा। इसके अलावा संगठन और सत्ता में बेहतर तालमेल बनाकर काम किए जाने की बात कही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को चेताया की अपने अपने प्रभार के जिलों में ज्यादा से ज्यादा दौरा कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों को मिलने वाले लाभ पर ध्यान दें। वही साफ तौर पर यह भी कहा कि मंत्रियों का परफारमेंस देखा जाएगा और जो भी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में कम जा पाते हैं या वहां ध्यान नहीं दे पाते है। उनके प्रभार भी बदले जाएंगे। वही मंत्रियों ने भी बताया कि कई मंत्रियों के प्रभार के जिले काफी दूर है जिस कारण उन्हें आने जाने में परेशानी होती है। इस बात को भी ध्यान मे रखकर  प्रभार की प्रक्रिया की अपनााई जाएगी। बताया गया कि विधानसभा सत्र के बाद संभवत मंत्रियों के प्रभार बदले जाएंगे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *