बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम को मिली जमानत,25 हजार के मुचलके पर स्पेशल कोर्ट ने दी जमानत

छतरपुर (संवाद)। हाई प्रोफाइल मामला बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के ऊपर एक हरिजन के घर में कट्टा लेकर घुसने जान से मारने की धमकी देने और जातिगत गाली गलौज करने के मामले में छतरपुर पुलिस ने धाराओं में केस दर्ज किया था जिसे गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया जिसमें आरोपी शालिग्राम कर और एक अन्य को स्पेशल कोर्ट ने जमानत दे दी है कोर्ट ने 25 25000 के मुचलके में छोड़ा है।
बताते चलें कि बीते दिनों बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग गांव के ही एक हरिजन (अहिरवार) परिवार के शादी समारोह में जबरन घुसकर कट्टे की नोक पर जान से मारने की धमकी दी और हंगामा किया था। इस दौरान उसने उस परिवार को गाली गलौज और जातिगत अपमानित किाया था। इस दौरान उसके साथ उसका एक अन्य साथी राजाराम तिवारी भी मौजूद रहा है। पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस में शिकायत और इस पूरे घटनाक्रम का वायरल वीडियो की जांच के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई और एक अन्य के ऊपर जान से मारने की धमकी, जातिगत गाली गलौज और अवैध हथियार के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मामले की जानकारी देते हुए एडवोकेट शिव प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा आरोपी शालिग्राम गर्ग और राजाराम तिवारी को गिरफ्तार कर आज गुरुवार को छतरपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था। जहां कोर्ट में सुनवाई करते हुए शालिग्राम गर्ग और राजाराम तिवारी को 25-25 हजार के मुचलके पर जमानत दी है।
Leave a comment