बाघेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में चोरों का हमला,महिला चोरनियों ने उड़ाए जेवरात

0
506
प्रतीक रामचंद्राणी टीकमगढ़।
बाघेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथाओं में लगने वाली भारी भीड़ पर अब चोरो की नजर है। आज शनिवार को टीकमगढ़ में श्री राम कथा प्रारंभ होना है कथा के पहले शहर में कलश यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं तालाब स्थित प्रतापेश्वर मंदिर में एकत्रित हुई इस दौरान कई महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी हो गए। वहीं आयोजन समिति के सदस्यों ने दो महिला चोरों को मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। लगभग एक दर्जन महिलाओं के मंगलसूत्र और सोने की चैन गायब हुई है।

कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि दोनो महिलाओं से तीन मंगलसूत्र बरामद किए गए है फिलहाल महिलाओं से उनके नाम और पते के बारे में पूछताछ की जा रही है। इसी दौरान कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार ने ऑडियो जारी कर जनता से अपील की है की शहर में चल रही श्री राम कथा के आयोजन में काफी भक्तगण श्रद्धालु आए हुए है और कई चोर गिरोह भी सक्रिय रह सकते है। इसलिए सभी भक्तगण अपने वाहनों को पार्क करते समय अपने वाहन को पूर्णता लॉक करके रखे। सावधानी सुरक्षा  रखे साथ ही महिला भी अपने कीमती आभूषणों का ख्याल रखे सावधानी सुरक्षा रखे।और आवश्यक न हो तो कीमती सामान लेकर न चले।और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here