उमरिया(संवाद)। रेत के अवैध कारोबार से जुड़े हत्या जैसे संगीन मामले में इंदवार पुलिस ने 3 आरोपियों में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी कर शुक्रवार को माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है,परन्तु एक आरोपी बुच्ची पिता लेखन मिश्रा घटना के बाद से ही फरार है,आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सगे सम्बन्धियों के अलावा क़ई स्थानीय लोगो से पूछताछ कर रही है। वही आरोपी के क़ई ठिकानों पर दबिश भी दी गई है,पुलिस की माने तो हत्या का तीसरा आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम दमोय में आदिवासी युवक रत्नेश पिता छोटेलाल कोल उम्र 22 वर्ष की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी,इस मामले में तफ्तीश के दौरान पुलिस ने तीन आरोपी सौरभ मिश्रा,रामप्रभु एवम बुच्ची मिश्रा को हत्या मामले में शामिल पाया था,जिसके बाद दो आरोपी सौरभ मिश्र एवम रामप्रभु को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया, परन्तु इस संगीन मामले का तीसरा आरोपी बुच्ची मिश्रा फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है,और घटना के करींब 72 घण्टे के अधिक समय से पुलिस को चकमा दे रहा है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सौरभ मिश्रा की पूर्व में अपराधिक रिकार्ड भी है रही है इसे एक बार हथियार चमकाते पुलिस ने गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की थी,इसके अलावा घर पर आग लगाने की घटना को भी कारित कर चुका है।
रेत के अवैध उत्खनन से जुड़ा है मामला
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला रेत के अवैध उत्खनन से जुड़ा है, बताया जाता है कि गांव के करींब बह रही जरवाही नदी से खनिज माफिया लंबे समय से बेख़ौफ़ रेत का अवैध उत्खनन कर रहे है,सूत्र बताते है कि घटना दिनांक को हत्या में शामिल आरोपी मृत चालक से पैसे की डिमांड कर रहे थे,नही देने पर चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी,हत्या का शिकार मृत चालक रत्नेश कोल, दमोय निवासी जितेंद्र मिश्रा का ट्रैक्टर ड्राईवर रहा है,और फरार आरोपी बुच्ची मिश्रा ट्रैक्टर का संचालन करता है,और बाकी दोनो आरोपी सौरभ और रामप्रभु इस अवैध कारोबार में आरोपी बुच्ची के सहायक है,जो रेत के अवैध कारोबार में वसूली का काम करते थे।
इसके पहले भी करींब 2 हफ्ते पहले ग्राम चसुरा में रेत ठेकेदार और रेत माफियाओं में विवाद हुआ था,ये मामला भी रेत के अवैध उत्खनन से जुड़ा था,जिसमे इंदवार पुलिस ने रेत ठेकेदार की शिकायत पर गांव के रोजगार सहायक सहित अन्य लोगो पर प्रकरण भी कायम किया था,इस मामले में खनिज विभाग भी मौके पर पहुंचा था और नाप जोख कर खनिज के बड़े अवैध उत्खनन का मामला भी बनाया था। जबकि ये मामला भी जरवाही नदी से बेख़ौफ़ हो रहे रेत के अवैध उत्खनन से जुड़ा था,अब इस घटना से कुछ दूर ग्राम दमोय में रेत से जुड़े माफियाओं ने आदिवासी युवक को निर्ममता से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है।
पुलिस इस मामले में फरार तीसरे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही,परन्तु ज़रूरी है कि ऐसे गम्भीर अपराधों पर अंकुश लगाने क्षेत्र में बेलगाम हो चुके खनिज माफियाओं पर कड़ाई से कार्यवाही की जाए।