मुरैना एसपी के पिता लालजी बागरी शिक्षक पद से निलंबित,जानिए क्या है बड़ी वजह

Editor in cheif
3 Min Read
अपात्र होने के बाद तीर्थ दर्शन योजना का लेना चाह रहे थे लाभ
सतना (संवाद)। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन कराने की योजना बनाई गई है जिसमें शिवराज सरकार के द्वारा कई वर्षों से 60 साल के ऊपर वाले (इनकम टैक्स पेयी को छोड़कर) सभी बुजुर्गों को देशभर के तमाम धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने की योजना है। हाल ही में सरकार के द्वारा पूरे मध्यप्रदेश के तमाम जिलों से तीर्थ दर्शन के लिए ट्रेन रवाना हो रही हैं। जिसमें हर जिले से बुजुर्ग तीर्थ दर्शन के लिए जा रहे हैं। इसी के चलते तीर्थ दर्शन योजना का लाभ पाने के लिए मुरैना जिले के एसपी आशुतोष बागरी के पिता जो सहायक शिक्षक के पद पर सतना जिले में पदस्थ हैं वह भी पात्र नहीं होने के बावजूद इस योजना का लाभ लेना चाह रहे थे। जिसके लिए बकायदा उन्होंने फार्म भर के भी जमा किया था। शासकीय सेवक होने और इनकम के हिसाब से भी पात्र नहीं होने के कारण उन्होंने लाभ लेने की कोशिश की है जो कि नियम विरुद्ध है। हालांकि तीर्थ दर्शन योजना के आवेदनों की चयन समिति ने उनका आवेदन निरस्त कर दिया है बाद में जानकारी होने पर कलेक्टर सतना ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर सतना के द्वारा निलंबित आदेश में उल्लेख किया गया है कि श्री लालजी बागरी मूल पद सहायक शिक्षक  शासकीय माध्यमिक शाला मसनहां संकुल रैगांव जिला सतना के द्वारा दिनांक 24 से 29 जनवरी 2023 तक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत द्वारिका जाने वाली ट्रेन में दर्शनार्थी यात्री के रूप में जाने हेतु स्वयं एवं अपनी पत्नी श्रीमती विद्या देवी बागरी का पंजीयन कराया गया है। जबकि संबंधी जन शासकीय लोकसेवक हैं एवं आयकर दाता कर्मचारी हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत आयकर दाता को योजना के तहत पात्र नहीं है।
अतः श्री बागरी का उक्त कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3,3 ख के विपरीत होने एवं इस कृत्य से जिला प्रशासन सहित विभाग की छवि धूमिल होने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा तथा नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत संबंधी जन को निलंबित किया जाता है।
मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि शिक्षक श्री लालजी बागरी निवासी सतना के पुत्र श्री आशुतोष बागरी मुरैना जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *