एमपी (संवाद) बीते दिनों राजधानी भोपाल में करणी सेना के आवाहन पर आरक्षण सहित तमाम बिंदुओं को लेकर महासम्मेलन का आयोजन किया गया था।जिसमें लाखों की संख्या में करणी सेना सहित ओबीसी के लोग शामिल हुए थे। राजधानी भोपाल में 3 दिनों तक चले आंदोलन के दौरान करणी सेना की आरक्षण में विचार कर आर्थिक आधार पर करने सहित 21 बिंदुओं की मांग को लेकर भोपाल के जंबूरी मैदान में डेरा डाले रहे। इस दौरान सरकार की तरफ से भी करणी सेना के अध्यक्ष सहित प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत की गई। जिसमें सरकार के द्वारा उनकी कुछ मांगों को लेकर विचार करने की बात कही गई थी, जिसके बाद करणी सेना ने अपना आंदोलन समाप्त करते हुए सरकार को उनकी मांगों पर जल्द निर्णय लेने की बात कही गई थी।
वही करणी सेना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है।वायरल वीडियो में साफतौर पर सुना जा सकता है कि किस कदर करणी सेना के लोग मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को गाली गलौज कर रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नहीं करता है।
Contents
एमपी (संवाद) बीते दिनों राजधानी भोपाल में करणी सेना के आवाहन पर आरक्षण सहित तमाम बिंदुओं को लेकर महासम्मेलन का आयोजन किया गया था।जिसमें लाखों की संख्या में करणी सेना सहित ओबीसी के लोग शामिल हुए थे। राजधानी भोपाल में 3 दिनों तक चले आंदोलन के दौरान करणी सेना की आरक्षण में विचार कर आर्थिक आधार पर करने सहित 21 बिंदुओं की मांग को लेकर भोपाल के जंबूरी मैदान में डेरा डाले रहे। इस दौरान सरकार की तरफ से भी करणी सेना के अध्यक्ष सहित प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत की गई। जिसमें सरकार के द्वारा उनकी कुछ मांगों को लेकर विचार करने की बात कही गई थी, जिसके बाद करणी सेना ने अपना आंदोलन समाप्त करते हुए सरकार को उनकी मांगों पर जल्द निर्णय लेने की बात कही गई थी।वही करणी सेना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है।वायरल वीडियो में साफतौर पर सुना जा सकता है कि किस कदर करणी सेना के लोग मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को गाली गलौज कर रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नहीं करता है।वायरल वीडियो को लेकर अब करणी सेना और किरार महासभा के बीच तलवारें खिंच गई है। ग्वालियर में किरार महासभा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्वालियर एसपी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। उक्त वायरल वीडियो की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।इसके अलावा उनके द्वारा यह भी मांग की गई है कि जिन लोगों का भी यह कृत्य है उनकी पहचान की जाए और उनके द्वारा सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री से क्षमा याचना की जाए। उन्होंने चेताते हुई कहा कि अगर इस पर कार्यवाही पर अमल नहीं किया जाता है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।