कक्षा 12 वीं के छात्र की संदिग्ध मौत,स्कूल में चक्कर खाकर गिरा छात्र,शहर में मची अफरा तफरी,मौत की वजह कहीं ठंड तो नहीं ?

Editor in cheif
2 Min Read
कटनी (संवाद)। जिला मुख्यालय के डीएवी स्कूल  में अध्ययनरत कक्षा बारहवीं के छात्र की स्कूल परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत की खबर सुनकर पूरे शहर में अफरा तफरी मची हुई है। हालांकि अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है,लेकिन कहीं छात्र की मौत की वजह यह ठंड तो नहीं?
कटनी शहर के कुठला में स्थित जमुना प्रसाद विश्वकर्मा डीएवी स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 12वीं का छात्र प्रतीक आर्य पिता मिथिलेश आर्य उम्र 17 वर्ष अच्छा अचानक स्कूल में चक्कर खाकर गिर गया इसके बाद जैसे ही स्कूल प्रबंधन ने उसे कटनी चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
छात्र की मौत की खबर सुनकर पूरे शहर में अफरा तफरी मच गई है और लोगों के मन में सिर्फ यही सवाल उठ रहा है कि आखिर छात्र की मौत किन परिस्थितियों और किस कारण से हुई है।लोगों ने यह भी आशंका जताई है कि कहीं छात्र की मौत की वजह भीषण ठंड और शीतलहर तो नहीं है? हालांकि डॉक्टरों के द्वारा पीएम और शव का परीक्षण किए जाने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
लगातार तीन दिनों से प्रदेश के कई जिलों में भारी ठंड का प्रकोप है शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वही मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के द्वारा जिलों के कलेक्टर को यह निर्देश दिए गए हैं कि ठंड को देखते हुए स्कूलों का अवकाश या समय बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद अधिकतर जिलों में प्री प्राइमरी से कक्षा 5 तक के विद्यालय मैं अवकाश घोषित कर दिया गया है वही कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन के लिए समय भी बढ़ा दिया गया है।
Photo:google
Source:news24you
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *