नौकरी का लालच देकर बैंक मैनेजर ने लूटी महिला की आबरू,जानिए महिला को कैसे फसाया अपने जाल में

Editor in cheif
3 Min Read
कटनी (संवाद)। जिले में एक बैंक मैनेजर ने नौकरी लगाने के नाम पर एक महिला की आबरू लूट ली। हालांकि ऐसी खबरें लगातार सामने आती रहती है,जिसमें नौकरी के नाम से ठगने उन्हें लूटने का काम लगातार किया जाता रहा है। वहीं महिलाएं भी इस तरह के किसी  झांसे में आकर नौकरी के लालच में अपने आबरू को भी नहीं बचा पाती। लेकिन झांसेबाज इस तरह का खेल मजबूर और जरूरतमंदों के साथ खेलते रहते हैं।
एक ऐसा ही मामला कटनी जिले में देखने को मिला जहां एक मजबूर 40 वर्षीय महिला असिस्टेंट बैंक मैनेजर संत कुमार के संपर्क में आ गई। बैंक मैनेजर भी उसे अपने झांसे में लेकर बातचीत करने लगा, महिला के द्वारा अपनी मजबूरी और जरूरत के लिए बात की जिसमें बैंक मैनेजर ने उसकी नौकरी लगवा देने की बात कही। यह सुनकर महिला बहुत खुश हो हुई और बैंक मैनेजर के झांसे में आ गई।
बैंक मैनेजर संत कुमार के द्वारा 25 दिसंबर को फोन करके उस महिला को बताया कि नौकरी की बात हो गई है और उसे सतना बुलाया था।  महिला नौकरी की लालच में सतना आ पहुची। बस स्टैंड में संत कुमार उसे मिला और कार से उसे अपने फ्लैट में ले गया। महिला का आरोप है कि मैंनेजर ने उसके साथ रेप किया और फिर धमकी देकर उसे बस स्टैंड में वापस छोड़ दिया।
दरअसल नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं के साथ धोखेबाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है और इसके लिए महिलाओं को अपनी आबरू तक गवानी पड़ रही है। फिर ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सतना शहर से सामने आया है। जहां बैंक के असिस्टेंट मैनेजर पर कटनी की महिला ने नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ रेप किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक संत कुमार नामदेव मूलतः पन्ना जिले का रहने वाला है। बताते है कि उसके खिलाफ मारपीट, गाली- गलौज और दहेज उत्पीड़न के मामले पन्ना जिले के थानों में दर्ज हैं। जिला मजिस्ट्रेट पन्ना उसके विरुद्ध जिला बदर का आदेश भी दे चुके हैं। उसे 6 माह के लिए तड़ीपार किया गया था। अब उसकी गिरफ्तारी के बाद बैंक प्रबंधन को भी उसके आपराधिक रिकार्ड के विवरण सहित पत्र भेजा जा रहा है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *