नए साल के जश्न के दौरान हवाई फायरिंग मामले में कांग्रेस विधायक के ऊपर FIR दर्ज,गृह मंत्री के निर्देश पर दर्ज हुआ मामला

Contents
एमपी अनूपपुर (संवाद)। किसी भी के द्वारा कानून का उल्लंघन हो या अन्य कोई अपराध उसे किए की सजा जरूर मिलती है, चाहे फिर वह कोई भी हो, यहां पर भी नियम और कानून को दरकिनार कर कांग्रेस के एक विधायक के द्वारा सार्वजनिक जगह में डांस करते हुए पिस्टल से हवाई फायरिंग की गई थी, जिसका संज्ञान प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिया है और पुलिस को पूरे मामले की सच्चाई का पता करके अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री के निर्देश पर अनूपपुर जिले की पुलिस ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराकर सही पाए जाने पर जिले के कोतमा विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। जिसमे उनके खिलाफ धारा 336,25,9 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।बता दें कि अनूपपुर जिले के कोतमा से कांग्रेसी विधायक सुनील सराफ़ के द्वारा नए साल के जश्न के दौरान डांस करते हुए पिस्टल से फायरिंग कर रहे हैं। हालांकि विधायक सुनील सराफ के लिए विवादों में रहना कोई नई बात नहीं है। इसके अलावा इसके पहले भी इनके द्वारा ट्रेन में शराब के नशे में एक महिला से छेड़छाड़ और बदतमीजी करने का आरोप भी लग चुका है। जिसमें इनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।अब एक बार फिर इनके द्वारा नए साल के जश्न में मैं हूं डॉन, मैं हूं डॉन के गाने पर थिरकते हुए पिस्टल से हवाई फायरिंग की है।इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बताया गया कि उनके समर्थकों के द्वारा डांस आदि का प्रोग्राम रखा गया था, वहां विधायक पहुंचकर मैं हूं डॉन, मैं हूं डॉन गाने में थिरकते नजर आए और इस बीच वे अपने पास रखे पिस्टल से हवाई फायरिंग भी की गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच गया जिसके बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले का संज्ञान लिया है और अनूपपुर जिले के पुलिस को निर्देशित किया कि वायरल वीडियो की जांच करा कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।इसके बाद पुलिस ने वीडियो की जांच कराई और सच पाए जाने पर कोतमा विधायक सुनील सराफ के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है।
Leave a comment