सीएम शिवराज ने यहां भी गिराए 2 विकेट,2 अधिकारियों को मंच से कर दिया सस्पेंड

Contents
खरगोन (संवाद)। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का लापरवाह,वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ आक्रामक रुख लगातार देखा जा रहा है। सीएम शिवराज ने खरगोन जिले में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में पहुंचे हुए थे जहां पर उन्होंने लापरवाही बरतने और भ्रष्टाचार करने के मामले में खरगोन के जिला शिक्षा अधिकारी और भीकनगांव नगर परिषद के सीएमओ को मंच से ही सस्पेंड कर दिया है।प्रदेश के अलग-अलग जिलों के दौरे में पहुंच रहे सीएम शिवराज के द्वारा लगातार प्रत्येक जिले में शिकायत के आधार पर लापरवाह और भ्रष्टाचारी अफसरों को बगैर बिना देर किए तत्काल कार्यवाही कर रहे हैं। उनके इस रूख से पूरे प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारी सकते में हैं। हालांकि उनके इस कार्यवाही से अन्य जिलों के अधिकारियों में सुधार देखा जा रहा है जो इसके पहले अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय लापरवाही बरत रहे थे वह अब काम करते देखे जा रहे हैं। उन्हें अब इस बात का डर सताने लगा है कि कब सीएम शिवराज उनके जिले पहुंच जाएं और कहीं उनके सामने उनकी पोल ना खुल जाए। निश्चित रूप से सीएम शिवराज का यह आक्रामक रूप पूरे प्रदेश में भूचाल मचाया हुआ है। साथ ही प्रदेश की आम जनता उनकी इस लगातार कार्यवाही से प्रसन्न दिखाई दे रही है। पूरे प्रदेश में सीएम की जो छवि और उनकी कार्यप्रणाली देखी जा रही है वह काबिले तारीफ है।सीएम शिवराज आज बुधवार को खरगोन जिले के दौरे पर थे जहां मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान शिवराज ने खरगोन जिले के लिए अनेकों विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। इसके साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभ वितरित किए हैं। उन्होंने आने वाले समय में खरगोन जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की भी घोषणा की है। इस दौरान वह मंच से ही खरगोन के जिला शिक्षा अधिकारी के के डोंगरे और भीकनगांव नगर परिषद के सीएमओ को लापरवाही,वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।
Leave a comment