सीएम शिवराज ने सीधी जिले के लिए खोला विकास का पिटारा, सीधी क्षेत्र का जो विकास हुआ है वो पिछले 18 साल पहले कभी नही हुआ:मंत्री मीना सिंह

Editor in cheif
7 Min Read
सीधी (संवाद)।‘‘जनता की सेवा करना ही धर्म है, लोकतंत्र में हम सब जनता के सेवक हैं, जनता का राज है और जनता का ही मुख्यमंत्री‘‘। उक्त आशय के विचार आज यहां मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम रीवा संभाग में व्यक्त किये। यह कार्यक्रम गरीबों की जिन्दगी बदलने वाला अभियान है, योजना में लोगों को जोड़ने का अभियान है, इसके माध्यम से लोगों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके और कोई भी हितग्राही इस लाभ से वंचित न रह सके। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान रीवा संभाग में संभाग के चारों जिलें- रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली के हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र वितरित किये जायेगें। रीवा में अबतक 7 लाख 49 हजार 758 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमें से 7 लाख 8 हजार 245 आवेदकों को स्वीकृति पत्र प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार सीधी में अभी तक 1 लाख 37 हजार 3 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 1 लाख 25 हजार 151 आवेदकों को स्वीकृति पत्र प्राप्त हुए हैं। कार्यक्रम में सीधी की सांसद रीती पाठक, सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, प्रभारी मंत्री मीना सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति माजूद थे।
श्री चौहान ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है और जनता को, जनता के लिए, जनता के द्वारा योजनाओं का लाभ देना होता है। जनता ही अब पंचायत के माध्यम से लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देगी। जनता को अब सरकारी दफ्तर पर योजनाओं का लाभ लेने के लिए जाना नहीं पड़ेगा अब सरकारी कर्मचारी पंचायत जायेगे और जनता की समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत में ही करेंगे। श्री चौहान ने कहा कि इस तरह का कार्य प्रदेश में आजादी के बाद आज तक नहीं हुआ है। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगाम कसने और कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जायेगा। वहीं दूसरी तरफ अच्छे कर्मचारियों को सम्मानित करने की भी मुख्यमंत्री ने बात कही। आदिवासी भाई बहनों के लिए हाल ही में लागू पेसा एक्ट का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि यह एक नये ग्राम स्वराज की स्थापना है जिसके माध्यम से आदिवासी भाई बहन अपने अधिकारों का प्रयोग ग्राम सभा के माध्यम से कर पायेगें।  श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में सड़कों का जाल बनाया जा रहा है जिससे विकास के काम और अधोसंरचना को गति मिल रही है। किसान कल्याण के क्षेत्र में  भी अभूतपूर्व कार्य हुआ है सिंचाई की योजनायें और शून्य दर पर किसानों को ऋण उपलब्ध कराना, गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराना आदि सरकार की कुछ महत्वपूर्ण योजनायें है।
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अटल जी के जन्मदिन से मुख्यमंत्री भू आवासीय अधिकार योजना के अंतर्गत आवेदकों को आवास उपलब्ध कराये जायेगें। अभी तक सीधी जिले में 40 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। शासन का संकल्प है कि सबको छोटा सा मकान उपलब्ध कराया जायेगा। बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य के विषय में मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम राईस स्कूल प्रदेश भर में खोले गये है जो सभी सुविधाओं से लेस हैं। उन्होने आशा व्यक्त कि के हमारे बच्चे भी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, डाॅक्टर एवं इंजीनियर बन सकें, इसी तरतम्य में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी माध्यम में करने की अभिनव पहल की है। यह अपने आप में एक क्रांतिकारी पहल है। मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन की महती भूमिका का भी जिक्र किया। उन्होने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा की हर घर में पीने का पानी पहुंचे।
कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन किया और स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया। विधायक श्री केदारनाथ शुक्ल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और मिनी स्मार्ट सिटी के कार्याें के लिए आभार व्यक्त किया और आधुनिक सिटी विकसित किये जाने की मांग की। सीधी जिले के लिए कृषि विश्व विद्यालय और सांइस कालेज खोलने की मांग की। सांसद रीती पाठक ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया, प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने भी सीधी क्षेत्र के चहुमुखी विकास का जिक्र किया और कहा कि पिछले 18 साल में इस क्षेत्र का जो विकास हुआ है वो कभी नहीं हुआ।
विशिष्ट कार्य के लिए 3 अधिकारी सम्मानित  लापरवाही पर 3 अधिकारी निलंबित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विशिष्ट कार्यों के लिए जिले के तीन अधिकारियों को सम्मानित किया तथा लापरवाही एवं शिकायतों के आधार पर तीन अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य के लिए वी के पटेल तहसीलदार मझौली, सुजीत मिश्र सहायक परियोजना समन्वयक रमसा एवं मान सिंह सैयाम सीईओ जनपद मझौली को सम्मानित किया। साथ ही लापरवाही पर पूर्व प्रभारी अधिकारी मनरेगा, जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी तहसीलदार रामपुर नैकिन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने की सीधी जिले के नवाचारों की सराहना
कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सीधी जिले के नवाचारों की सराहना करते हुए अन्य नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रमुख रूप से बेलहा डैम पुनर्जीवन प्रोजेक्ट, महुआ उत्पादन के नवाचार, समदा में गौ अभ्यारण्य तथा जिले के प्रतिभाशाली बच्चों को आईआईटी, जेई तथा नीट कोचिंग की सुविधा प्रदान करने वाले नवाचारों की सराहना की। उन्होने कहा कि जिलेवासियों की सुविधाओं में विस्तार के लिए और नवाचारों को बढ़ावा दें।
  इनकी रही उपस्थिति – कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री अजय प्रताप सिंह, विधायक चुरहट श्री शरदेंदु तिवारी, धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेंद्र सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा, गणमान्य नागरिक श्री इंद्रशरण सिंह चौहान, श्री कान्तिदेव सिंह, श्री राजेश पाण्डेय, डॉ राजेश मिश्रा, श्री के के तिवारी, सुभाष सिंह, कमिश्नर रीवा संभाग श्री अनिल सुचारी, एडीजीपी श्री के पी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी श्री मिथिलेश शुक्ल, कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *