टीकमगढ़ (संवाद)। जिले के बलदेवगढ़ के एक पत्रकार पर पुलिस में दर्ज मामले के विरोध में पत्रकारों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि बल्देवगढ़ थाना प्रभारी अमित साहू के द्वारा 7 से 8 तारीख की दरम्यानी रात में पत्रकार सालिम खान पर मुकदमा कायम कर दिया गया है। जिसको लेकर पत्रकार साथियों द्वारा विरोध किया गया और मामले की जांच एवं उचित कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि सालिम खान जब टीकमगढ़ से बल्देवगढ़ जा रहे थे तब उन्हें भूसे से भरी पिकप दिखाई दी और वह उसका कवरेज करने लगे, तब वाहन चालक व उसके साथियों के द्वारा धक्का-मुक्की भी की गई जिससे उसके सीने में चोट आई है। इसके बाद वह अपने घर चला गया और जब सुबह वह अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचा तो उसे जानकारी हुई कि उसके खिलाफ रात्रि में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह मुकदमा उन्हीं लोंगो ने कराया है जो की भूसे का परिवहन कर रहे थे। जिसके बाद पत्रकार साथियों ने मांग की है कि पत्रकार पर मामला दर्ज करने से पहले जांच जरूर करना चाहिए था इसके बाद मामला दर्ज़ किया जाना था लेकिन पुलिस ने बिना जांच किये आनन फानन में मामला दर्ज कर दिया। इसके पूर्व भी अमित साहू द्वारा पलेरा थाने में एक पत्रकार के साथ मारपीट की घटना अंजाम दिया था जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और उसके बाद फिर एक पत्रकार पर मामला दर्ज कर दिया गया है।
इसके विरोध में जिले के समस्त पत्रकारों ने पुलिस की एकतरफा कार्यवाही के विरोध में एएसपी को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि मामले की पुनः जांच कराकर पत्रकार के ऊपर दर्ज मुकदमे को खत्म किया जाय।इस अवसर पर पत्रकार विष्णु दियाल श्रीवास्तव, प्रदीप खरे ,सत्तार बाबा, विकास राय, आमिर ख़ान, राजीव रावत, संजय खरे, अकरम खान, जमील खान, सुबोध पाठक, नसीम अली, रविंद्र चौरसिया, लोकेंद्र सिंह परमार, हरिशंकर जड़िया, राजेंद्र सोनी, रामेश्वर यादव, समीर खान, गिरीश खरे, रियाज उद्दीन उर्फ पप्पू, विजय सिंह ठाकुर, सूर्य प्रकाश खरे ,रविन्द्र अहिवार ,राजेन्द्र सोनी ख़ूब सिंह लोधी, मोहसिन खांन और अरमान खांन मौजूद रहे।