उमरिया (संवाद)। कलेक्टर डॉ कृष्ण देव त्रिपाठी ने प्रदेष सरकार की मंशा अनुसार आम जन की समस्याओं का निराकरण उनके निवास से निकटस्थ स्थानों पर करने के निर्देष के पालन में जिले में साप्ताहिक जनसुनवाई जो हर मंगलवार को की जाती है। नई व्यवस्था देते हुए पाली एवं मानपुर उपखण्ड मुख्यालयों में प्रारंभ करा दी है। एसडीएम कार्यालय पाली एवं मानपुर में सभी खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर आम जन की समस्याओं का निराकरण करते है।
कलेक्टर द्वारा पाली एवं मानपुर जनपद पंचायत मे की जा रही जनसुनवाई की आज ऑनलाईन समीक्षा की गई। कलेक्टर ने बताया कि अब पाली एवं मानपुर उपखण्ड के लोगों को अपनी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए जिला मुख्यालय उमरिया आने की आवष्यकता नही है। यदि आवेदक चाहेगा तो उसकी पाली एवं मानपुर से ऑनलाईन षिकायत की सुनवाई कलेक्टर द्वारा की जाएगी। आपने पाली एवं मानपुर जनपद के लोगों से अपील की है कि वे अनावष्यक रूप से जिला मुख्यालय नही आए । इन स्थानो पर प्राप्त आवेदनों का विधिवत सीएम हेल्पलाईन में पंजीयन किया जा रहा है। जिसकी समीक्षा कलेक्टर द्वारा की जाएगी।