उमरिया/बांधवगढ (संवाद)। जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पनपथा कोर क्षेत्र में मवेशी चराने युवक पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकरी के मुताबक टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर क्षेत्र अंतर्गत झलवार बीट के कक्ष क्रम आरएफ 461 के नजदीक बाघ के हमले में सुखेन्द्र पिता रामस्वरूप सिंह निवासी निवासी झलवार की मौत हो गई है।
घटना को लेकर बताया गया कि मृत युवक अपने पालतू मवेशियों को लेकर जंगल मे चराने गया था। तभी झाड़ियों में छिपा बाघ उस पर हमला कर दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है। बाघ के हमले में युवक के गर्दन सिर सहित शरीर के क़ई हिस्सों में गहरे पंजो के निशान है। जिन कारणों से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और मौके पर उसकी मृत्यु हो गई।घटना के बाद पार्क अमला मौके पर पहुंचा है और ज़रूरी कार्यवाही की है।