टीकमगढ़ शहर में मंगलवार को एक फ्लिप्कार्ड के डिलवरी बॉय आनंद यादव पर हमला कर दिया गया। जब वह चंचल रैकवार का पार्सल लेकर उनके घर संतोषी माता मंदिर के पास नारगुड़ा दरवाजा टीकमगढ़ पहुंचा जिसमे 38,000 का एक मोबाइल था जिसे चंचल के पति राजदीप लेने आया तो डिलेवरी बॉय ने मना कर दिया और कहा जिसका पार्सल है उसी को दूंगा।
इसके बाद राजदीप का छोटा भाई आया और बोला में पैसे लेकर आता हूं और जैसे ही यह मोबाइल का पार्सल अंदर लेकर गया और वापस आकर बोला शाम को आना 5, 000 रुपया कम पड़ रहे। जिसके बाद डिलेवरी बॉय के द्वारा पार्सल बापिस मांगा गया तो वह यह कहने लगे कि इसमें मोबाइल नही खप्पर भरे हुए है और फिर अंदर से राजदीप एक बक्का लेकर आया और मुझे गाली देते हुए लजमकर मारपीट करने लगा।
किसी कदर डिलेवरी बॉय आनंद यादव वहां भागकर पूरे घटना की रिपोर्ट पुलिस कोतवाली में दर्ज करवाई है। वही घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायलर कर दिया है। वही इस घटना को लेकर पुलिस ने सख्ती से कार्यवाही करते हुए आरोपी राजदीप रैकवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है और घटना की तफ्तीश कर रही है।