जिले की बेटी निर्जला बरार ने महाराष्ट्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में 2 गोल्ड मैडल जीतकर टीकमगढ़ जिले का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है।
प्रतियोगिता में भाग लेकर निर्जला बरार आज भोपाल से महामना एक्सप्रेस ट्रेन से टीकमगढ़ पहुंची जहां उनके स्वागत में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अमित नुना सहित जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिता सिंह लोधी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भी उनके स्वागत में रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां पर उनका स्वागत बैंड बाजे के साथ धूमधाम से किया गया उन्हें फूल मालाएं पहनाई गई और बधाइयां दी गई।
अमित नुना ने इस मौके पर कहा की निर्जला बरार नहीं गांव का ही नहीं और पूरे देश का नाम रोशन किया है इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित नुना ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी। बंशकार समाज के जिला अध्यक्ष नारायणदास वर्मा किशोरी लाल वंशकार गिलोजी प्रसाद अध्यापक सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टीकमगढ़ जिले के जनपद क्षेत्र बल्देवगढ़ एक छोटे से गांव धर्मपुरा में जन्मी निर्जला बरार ने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीतकर जिले व प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया 15 एवं 16 अक्टूबर 2022 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश विदेश के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें बांग्लादेश भूटान नेपाल म्यांमार श्रीलंका भारत सहित कई देशों के खिलाड़ी शामिल होगी जिसमें धर्मपुरा जिला टीकमगढ़ की निर्जला बरार ने 2 गोल्ड मेडल जीत कर अपना एवं अपने माता पिता प्रदेश सहित देश का नाम रोशन किया जिसमें एक काया एवं एक फाइट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया निर्जला बरार 2018 से जिला स्तर एवं में स्तरीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीतती आ रही है। निर्जला बरार के स्वागत के उपलक्ष में बल्देवगढ़ मंगल भवन में भी स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया जा गया है।