खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मॉ तुझे प्रणाम योजना का क्रियान्वयन किया जाता है। जिसमें चयनित युवक एवं युवतियों को देश की सीमाओं का भ्रमण कराया जाता है। जिसमें उनको बताया जाता है कि सीमा की सुरक्षा सेना के जवान कैसे करते है। किन परिस्थियों में सेना के जवान वहॉ रहते है।
उक्त योजना में अन्तर्गत जिला टीकमगढ़ एवं निवाड़ी के सभी विकासखण्डो से चयनित 25 युवतियों का दल वाघा वार्डर, हसैनी वाला वार्डर एवं जलिया वाला वाग की भ्रमण यात्रा पर गया है। भ्रमण यात्रा पर जाने से पहले सभी युवतियों से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल अधिकारी श्री सीता राम ने रेलवे स्टेशन पर मुलाकात की एवं उनको निर्देशित किया। इस दल की प्रभारी श्रीमती ज्योति परमार समन्वयक पृथ्वीपुर को बनाया गया है। सभी युवतियॉ को टीकमगढ़ से भोपाल के दल में सम्मिलित होगी जहॉ से सभी भोपाल से वाघा वार्डर की भ्रमण यात्रा करेगी। यह यात्रा दिनांक 03 नवंबर से प्रारंभ होकर 08 नवंबर को समाप्त होगी।