प्रतीक रामचंद्रानी टीकमगढ़ ।
जिले के मोहनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में बीते दिन दूषित भोजन से अचानक डायरिया फैलने की शिकायत मिली है। जिसमे 2 बच्चियों की मौत की खबर है। इसके अलावा गांव के दर्जन भर से ज्यादा लोग उल्टी दस्त से बीमार बताये जा रहे है। मामले की जानकारी के बाद स्वास्थ्य अमला गांव पहुंचा है और डायरिया के प्रकोप से बीमार हुए लोंगो का इलाज शुरू किया गया है।
घटना की जानकारी सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन केशवगढ के द्वारा डॉ प्रशांत जैन बीएमओ जतारा को दी गई तब उन्होंने अपनी टीम भेजकर घर घर जाकर दवाइयां देना प्रारंभ कर किया है। इसके अलावा जो व्यक्ति सीरियस थे उन्हें पंचायत भवन में बैठा कर दवाइयां दी गई।वहीं पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी में देखते ही देखते मरीजों की भीड़ लग गई जैसे ही सरपंच ने मुनादी करवाकर सभी गांव के लोगों को बताया तो वहां हुजूम लग गया।
Contents
प्रतीक रामचंद्रानी टीकमगढ़ । जिले के मोहनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में बीते दिन दूषित भोजन से अचानक डायरिया फैलने की शिकायत मिली है। जिसमे 2 बच्चियों की मौत की खबर है। इसके अलावा गांव के दर्जन भर से ज्यादा लोग उल्टी दस्त से बीमार बताये जा रहे है। मामले की जानकारी के बाद स्वास्थ्य अमला गांव पहुंचा है और डायरिया के प्रकोप से बीमार हुए लोंगो का इलाज शुरू किया गया है।घटना की जानकारी सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन केशवगढ के द्वारा डॉ प्रशांत जैन बीएमओ जतारा को दी गई तब उन्होंने अपनी टीम भेजकर घर घर जाकर दवाइयां देना प्रारंभ कर किया है। इसके अलावा जो व्यक्ति सीरियस थे उन्हें पंचायत भवन में बैठा कर दवाइयां दी गई।वहीं पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी में देखते ही देखते मरीजों की भीड़ लग गई जैसे ही सरपंच ने मुनादी करवाकर सभी गांव के लोगों को बताया तो वहां हुजूम लग गया।सैकड़ों की तादात में लोग उल्टी दस्त से बीमार थे जिनका लगातार उपचार पंचायत भवन में डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम में इसाक सीएससी अचर्रा हरिनारायण एमपीडब्ल्यू अनिल सैनी श्रीमती रचना कुशवाहा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला जैन प्रियंका जैन जानकी आदिवासी सहित आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर मरीजों को दवाइयां देकर उनका देखभाल कर रही हैं।सरपंच श्रीमती शशि जैन ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को ढांढस बंधाया और कहा कि आप लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।जतारा बीएमओ डॉ प्रशांत जैन की निगरानी में स्वास्थ्य टीम पूरी तरह से गांव में पैनी नजर बनाए हुए हैं।इस संबंध में जतारा बीएमओ डॉ प्रशांत जैन का कहना है कि यहां पर लोगों का स्वास्थ्य खराब हुआ है जो फूड प्वाइजन है। बीमार मरीजों का स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से निगरानी और इलाज में जुटी हुई है। जहां स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है।