प्रतीक रामचंद्रानी टीकमगढ़।
जिले के पुलिस थाना देहात की कार्यशैली को लेकर एक बार फिर चर्चायें शुरू हो गई हैं। यहां मारपीट की वारदात ने एक बार फिर थाना देहात पुलिस को सुर्खियों में ला दिया है। इस मारपीट की वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस की उदासीनता को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
घटना के संबन्ध में बताया गया है कि पठला मुहल्ला निवासी अनिल कड़ा जमीनी विवाद को लेकर दोपहर बाद आज रिपोर्ट करने के लिये थाना देहात पहुंंचा था। जब वह रिपोर्ट करने के लिये थाना परिसर के अंदर पहुंचा। इसी दौरान ग्राम हजूरी नगर निवासी आरोपी प्रकाश पाल, जयराम पाल, रविन्द्र पाल, सुखदीन पाल, महेन्द्र पाल ने एक राय होकर फरियादी अनिल कड़ा के साथ मारपीट कर दी।
Contents
प्रतीक रामचंद्रानी टीकमगढ़। जिले के पुलिस थाना देहात की कार्यशैली को लेकर एक बार फिर चर्चायें शुरू हो गई हैं। यहां मारपीट की वारदात ने एक बार फिर थाना देहात पुलिस को सुर्खियों में ला दिया है। इस मारपीट की वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस की उदासीनता को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।घटना के संबन्ध में बताया गया है कि पठला मुहल्ला निवासी अनिल कड़ा जमीनी विवाद को लेकर दोपहर बाद आज रिपोर्ट करने के लिये थाना देहात पहुंंचा था। जब वह रिपोर्ट करने के लिये थाना परिसर के अंदर पहुंचा। इसी दौरान ग्राम हजूरी नगर निवासी आरोपी प्रकाश पाल, जयराम पाल, रविन्द्र पाल, सुखदीन पाल, महेन्द्र पाल ने एक राय होकर फरियादी अनिल कड़ा के साथ मारपीट कर दी।वीडियो वायरल होने एवं फरियादी अनिल कड़ा के द्वारा रिपोर्ट किये जाने के बाद यहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341,427,323,294, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।