रीवा/अनूपपुर (संवाद)। रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने गए ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं घायलों को उपचार मेडिकल कॉलेज रीवा में कराया जा रहा है इधर सड़क एक्सीडेंट में दो बाइक आपस मे भिड़ने से बाइक सवार चार युवकों में से एक की मौत हो गई है। अन्य 3 घायलों का अस्पताल शासकीय चिकित्सालय में किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चद्रमौली गांव के रहने वाले करीब 40 लोग बुधवार की रात ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर नईगढ़ी के अष्टभुजा धाम स्थित देवलहा नदी में मूर्ति विसर्जन करने गए थे। जहां रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से तीसरा हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है और 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। लेकिन यह बताया जा रहा है कि शायद है ट्रैक्टर की रफ्तार तेज रही होगी और वही पास गड्ढ़ा भी रहा है जिस कारण यह हादसा हुआ है।
हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गई जिसके बाद स्थानीय लोग घटना के पास दौड़कर आए और घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां संजय गांधी अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है। वही घटना की जानकारी के बाद पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई रीवा जिले की कलेक्टर मनोज कुमार ने प्रत्येक मृतक को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
इधर अनूपपुर के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 में पसला के पास बुधवार की रात दो मोटरसाइकिल के तेज गति में आपस में टकराने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं दूसरा वाहन चालक गंभीर अवस्था में होने पर जिला चिकित्सालय से बिलासपुर के लिए रेफर किया गया है। वही दो अन्य घायल का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले के टेडियाटोला के 25 वर्षीय संतराम पाव रात पिता केशव पाव अपने साथी चिरंजीव पाव,रामखेलावन पाव के साथ फुनगा के ठूठी गाव मे स्थित चिरंजीव पाव के यहां बुधवार को ससुराल आ थे। जहां से वापस जा रहे तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल तेज गति के कारण आपस मे टकरा गई। जिससे संतराम पाव के सिर मे गम्भीर चोट आने से स्थल पर मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे चिरंजीव पाव,रामखेलावन पाव को चोटे आई वही राजेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट आने पर प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर से बिलासपुर के लिए रेफर किया गया है।
घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा मृतक संतराम पाव के परिजनों को सूचना देकर गुरुवार की सुबह परिजनों के पहुंचने पर मृतक के शव का पंचनामा करने बाद पीएम की कार्यवाही करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।