एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी की तत्परता से अपह्रत युवक मिला घर वालों को, घर वाले खुले दिल से कर रहे हैं एसपी की प्रसंशा

मोहम्मद शकील ब्यूरो चीफ शहडोल।
शहडोल।। मिट्ठुबाड़ा पत्ता गोदाम के पास वार्ड नम्बर 24 निवासी जीशान अली पिता जाफ़र अली जो कि सोलापुर (महाराष्ट्र) में इंडियन ऑयल में इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहे थे l दिनांक 03-01-2022 को रात तक़रीबन दस बजे उनका दो युवकों ने तालुक़ा एरिया पाकनी गुरुनानक चौक सोलापुर (महाराष्ट्र) से अपहरण कर लिया और युवक के मोबाइल से उनके घर वालों को फ़ोन कर तीन लाख रुपये की माँग करने लगे !
फ़ोन आते ही युवक के घर वाले परेशान हो गए और इंटरनेट से सोलापुर पुलिस का नम्बर निकाल कर सोलापुर पुलिस को घटना की सूचना दी और युवक का बड़ा भाई जो कि हैदराबाद में नौकरी कर रहे हैं वह सुबह सोलापुर पहुँच गये और थाने में जाकर मौखिक सूचना दी सूचना दी है कि मेरा भाई अपने कमरे में नहीं है और उसके मोबाइल से फ़ोन आ रहा है कि तीन लाख रुपयों का इंतज़ाम करो मैं बहुत मुसीबत में हूँ इसके बाद युवक का भाई सोलापुर पुलिस के यहाँ वहाँ चक्कर काटता रहा !
परेशान होकर युवक के पिता जी अपने परिचित के साथ पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश गोस्वामी के पास जाकर मदद की गुहार लगायी और घटना की विस्तृत जानकारी दी तो पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल सोलापुर ज़िले के पुलिस के आला अधिकारियों से बात कर तत्काल कार्रवाई करने के लिए बोला गया और युवक के पिता जाफ़र अली को पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि आप चिंता मत करिए ! हम यहाँ से पूरी कोशिश कर रहे हैं और आपके बेटे को कुछ नहीं होगा हम आपके बेटे को सुरक्षित वापस बुलवाएंगे !
पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा सोलापुर पुलिस को फ़ोन करने के पश्चात सोलापुर पुलिस सक्रिय हुई और युवक के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पतासाजी करते हुए सोलापुर पुलिस की टीम कर्नाटक के गुलबर्गा पहुँची जहाँ अपहरणकर्ताओं ने एक युवक को कमरे में बंद कर रखा था !और पुलिस ने दबिश देकर युवक को अपने क़ब्ज़े में लिया है और दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ़्तार किया !
बेटे की सुरक्षित मिलने की सूचना पाते ही युवक ने बुजुर्ग माता पिता और परिजनों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और रह रह कर युवक के परिजन पुलिस अधीक्षक शहडोल की सराहना करते थक नहीं रहे हैं और उस युवक के पिता ने कहा जिस ज़िले में ऐसे संवेदनशील पुलिस अधीक्षक हो आप वहाँ जनता को किसी प्रकार से घबराने या परेशान होने की ज़रूरत नहीं है !
Leave a comment