प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। फिर चाहे वह किसी भी रूप में हो महिलाओं के साथ ज्यादती, बलात्कार और मारपीट जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। ताजा घटनाक्रम टीकमगढ़ जिले से है जहां एक युवक ने एक महिला को लात, घुसा और डंडों से जमकर पिटाई की है और बकायदे इस पिटाई का वीडियो भी बनाया गया है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद नींद से जागी पुलिस के द्वारा युवक पर कार्यवाही की गई है।
महिला रहम की भीख मांगती रही लेकिन बेरहम युवक उसे लात घूंसों और डण्डे से पीटता रहा,पिटाई का VEDIO वायरल होने के बाद नींद से जागी पुलिस

प्रतीक रामचंद्रानी, टीकमगढ़ (संवाद)।
दरअसल घटना बीते 24 सितंबर की बताई जा रही है। जिसमें एक महिला को तंत्र मंत्र के शक में कमलेश कुशवाहा नामक युवक ने महिला से पहले गाली गलौज और विवाद किया बाद में उसे पकड़कर घसीटते हुए गांव से बाहर दूर जंगल की तरफ ले जाया गया जहां युवक ने उसके साथ जमकर मारपीट की है। वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि उस युवक के द्वारा किस कदर बेरहमी से उस महिला को पटक-पटककर लात, घुसा और डंडे से मार रहा है। इस दौरान महिला के द्वारा युवक से गिड़गिड़ाती रही लेकिन बेरहम युवक का दिल नहीं पसीजा। महिला बार बार कह रही थी कि उसे जादू टोना नहीं आता और वह इसके बारे में नहीं जानती फिर भी युवक उसकी कोई बात सुने बगैर उसको पीटता रहा।इसके इलावा किसी अन्य शख्स के द्वारा इस पूरे घटनाक्रम का मोबाइल से वीडियो भी बनाया जिसे सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है।
इधर सोशल मीडिया वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस नींद से जागी और वीडियो की जांच और शिनाख्त के बाद पीड़ित महिला के बयान के आधार पर युवक कमलेश कुशवाहा पर विभिन्न धाराओं पर कार्यवाही कर जेल भेज गया है।यह घटना टीकमगढ़ जिले के थाना बल्देवगढ़ अंतर्गत ग्राम हटा की बताई गई है।
Leave a comment