उमरिया/ बांधवगढ़ (संवाद)। मानसून सीजन के दौरान 3 महीने तक बंद रहने के पश्चात आज 1 अक्टूबर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की कोर क्षेत्र में पर्यटन का शुभारंभ प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह के द्वारा हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर एवं काजल, श्याम एवं गणेश नाम के हाथियों को फल चना गुड़ आदि खिलाकर ताला गेट का फीता काटा है। इस दौरान वनमंत्री के द्वारा यहां पर उपस्थित पर्यटको, वाहन चालकों एवं गाइडों से चर्चा उपरांत सभी को शुभकामनाएं दी हैं।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गाइड के रूप में महिलाओं की सहभागिता के एतिहासिक पल में प्रथम जिप्सी में उपस्थित महिला गाइड को वन मंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया है। इसके बाद वन मंत्री ने 1 से 7 अक्टूबर तक चलने वाले वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के प्रथम दिवस का शुभारंभ किया है। कार्यक्रम के इस कड़ी में सर्वप्रथम वन मंत्री कुंवर विजय शाह के द्वारा आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रैली में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सभी स्टेक होल्डर जैसे जिप्सी संघ, गाइड संघ, स्थानीय स्कूली बच्चे, शासकीय कर्मचारी शामिल रहे हैं। रैली में 70 मोटरसाइकिल, 20 जिप्सी एवं 10 शासकीय वाहनों में कर्मचारी ताला कैंप स्थित ओपन थिएटर में वनमंत्री के द्वारा दीप प्रज्वलित कर बालिकाओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात वन मंत्री ने नवनियुक्त पर्यटक गाइडों को वर्दी एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के द्वारा कुल 50 पर्यटक गाइडों की नियुक्ति की गई है जिसमें 25 महिलाएं एवं 21 विस्थापित ग्रामों के निवासी सम्मिलित हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कुल 210 पेट्रोलिंग स्टेशन एवं वाच टावर के सुद्दीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में कैम्पो में निवासरत सुरक्षा श्रमिकों को आधारभूत आवश्यकता संबंधित सामग्री का वितरण वन किया गया है। इसके अलावा जंगली हाथी प्रभावित कैंपों के श्रमिकों को हूटर एवं पटाखे वितरित किए गए।वहीं ऐसे वन क्षेत्र जहां पर हाई वोल्टेज विद्युत लाइन गुजरती है वहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से गमबूट एवं फाइबर की स्टिक वितरित की गई है।
वनमंत्री विजय शाह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त स्टेक होल्डर्स के परिवार पार्क में भ्रमण करेंगे और मंत्री ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश शासन की नीति में महिला सशक्तिकरण सम्मिलित है। जिसके चलते 25 महिलाओं की पर्यटक गाइड के रूप में भर्ती किया गया है। इसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रस्तुतियां तथा गायन नृत्य कविताएं एवं भाषण आदि संपन्न कराए गए साथी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्थानीय संस्कृति को दर्शाने वाले करमा नृत्य एवं वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण संबंधी गायन की प्रस्तुति गई।
वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष में अगले 7 दिवस तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे कार्यक्रम में वनमंत्री कुंवर विजय शाह, राजस्थान राज्य के सांसद दुष्यंत सिंह, क्षेत्र संचालक राजीव मिश्रा, सीसीएफ शहडोल, उपसंचालक लवित भारती, उप वनमंडल अधिकारी सुधीर मिश्रा सहित समस्त वन परीक्षेत्र अधिकारी जिसमें जिप्सी संघ के अध्यक्ष, सदस्य, गाइड संघ के अध्यक्ष -सदस्य एवं स्कूली बच्चे व स्थानीय जनमानस उपस्थित रहे हैं।
#wildlife