Big News: नर्मदा एक्सप्रेस,जबलपुर-अंबिकापुर सहित 44 ट्रेन 3 अक्टूबर तक रद्द,मेमू ट्रेन झलवारा तक चलेगी

Editor in cheif
1 Min Read
उमरिया (संवाद)। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन को जोडऩे के लिए प्री एनआई व एनआई कार्य के कारण आगामी 18 दिनों के लिए16 सितम्बर से 3 अक्टूबर 2022 तक 44 ट्रेनें रद्द करने का निर्णय लिया गया है, इसके अलावा 12 ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जायेगा, जबकि 4 गाडिय़ों का शार्ट टर्मिनेट किया गया है।
रद्द की गई गाडिय़ों में बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर, जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी, जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी, बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर, संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस के अलावा निजामुद्दीन-सिंगरौली-निजामुद्दीन, भोपाल-सिंगरौली-भोपाल सहित बिलासपुर की ओर से आने व जाने वाली गाडिय़ां शामिल हैं।
रेल मंडल जबलपुर के जारी आदेश में नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक,जबलपुर-अम्बिकापुर 15 सितंबर से 3 अक्टूबर तक, इसी तरह अन्य ट्रेन जो बिलासपुर की तरफ जाने और आने वाली ट्रेन रद्द की गई है। वहीं प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन बरौनी से गोंदिया और सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं इस बीच बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन को कटनी से पहले झलवारा स्टेशन तक चलाया जाएगा।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *