5 अक्टूबर से दौड़ेगी कटनी-चिरमिरी शटल,रेल्वे ने जारी किया समय सारणी

Editor in cheif
3 Min Read
जबलपुर (संवाद)। बहुप्रतीक्षित मांग कटनी-चिरमिरी शटल सवारी गाड़ी 5 अक्टूबर से अब एक बार फिर रेल पटरियों पर दौड़ेगी। जिसके लिए पश्चिम-मध्य रेल मंडल जबलपुर के द्वारा समय और सारणी जारी कर दिया गया है। जारी समय सारणी में खास बात यह कि इस सवारी ट्रेन के जितने भी स्टापेज पहले थे, अब भी उतने ही रहेंगे।
पश्चिम-मध्य रेल मंडल जबलपुर के द्वारा जारी समय सारणी में 5 अक्टूबर को पहली 06617 शटल ट्रेन कटनी से शाम 15:20 बजे  रवाना होकर रात 23:15 बजे चिरमिरी पहुंचेगी। जबकि उमरिया स्टेशन में यह शटल ट्रेन शाम 5 बजे आएगी। इसी तरह शटल ट्रेन 6 अक्टूबर को 06618 चिरमिरी से सुबह 4:40 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे कटनी पहुचेगी। जबकि यह शटल सवारी गाड़ी उमरिया स्टेशन सुबह 9:55 बजे आएगी।
बता दे कि कोरोना महामारी के पहले साल से बंद पड़ी कई ट्रेनों को रेल्वे प्रशासन चालू नही कर रहा है।जिनमे से कुछ ट्रेनों को प्रारम्भ भी किया गया लेकिन कई स्ट्रेशनो में स्टापेज नही दिया गया जबकि कोरोना से पहले उन सभी ट्रेनों का स्टापेज रहा है। बीते 3 साल से ट्रेन बंद कर दी गई है। लेकिन अब कोरोना का खतरा टल गया है और सबकुछ सामान्य हो गया है। फिर भी रेल प्रशासन ट्रेनों का परिचालन प्रारम्भ नही कर रहा है।

सवारी ट्रेन नही चलने से लोग परेशान है जिस कारण क्षेत्र के लोंगो में आक्रोश पैदा हो रहा है।कुछ ट्रेन शुरू भी की गई लेकिन उनका स्टापेज नही दिया जा रहा है जिससे लोग और ज्यादा खफा है। उमरिया जिले के चंदिया में रेल रोको जनांदोलन के तहत 10 दिनों से भूख हड़ताल जारी है।इसके साथ ही क्षेत्रीय संघर्ष समिति चंदिया के द्वारा 20 सितंबर को रेल चक्काजाम का अल्टीमेटम दिया जा चुका है।
उधर अनूपपुर जिले के कोतमा में भी रेलवे के खिलाफ ट्रेनों के स्टापेज और बन्द पड़ी ट्रेनों को पुनः चलाने के लिए लोग आंदोलन कर रहे है। लेकिन रेल प्रशासन के अड़ियल रवैये से लोंगो में निरंतर आक्रोश पनप रहा है। रेल प्रशासन के द्वारा जनहित में कोई निर्णय जल्द नही लिया गया तो हजारों-लाखों लोंगो का गुस्सा बहुत जल्द रेल विभाग के ऊपर फूटेगा।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *