मोहम्मद शकील ब्यूरो चीफ शहडोल
शहडोल। महिला थाना पुलिस फरियादिया उम्मेतमीन पति अब्दुल्लाह अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी सिविल लाइन कलोनी ब्योहारी हाल माइका ओम कॉलोनी पाली रोड वार्ड क्रमांक 05 सोहागपुर थाना सुहागपुर की अपने पिता गुल हसन के साथ महिला थाना उपस्थित आकर मुंह जवानी रिपोर्ट लिखकर आई कि मेरा निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के साथ ब्योहारी के मुस्तफा अंसारी के पुत्र अब्दुल्लाह अंसारी के साथ 29 11 2010 को हुई थी निकह में मेरे माता-पिता अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिए थे मेरे वैवाहिक दांपत्य जीवन से दो पुत्री अल्तमश अंसारी 09 साल अलीजा अंसारी 04 साल की हैं निकाह के बाद करीबन 02 वर्ष तक सब ठीक रहा फिर मेरे पति दहेज मांगने की बात को लेकर मुझे शरीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे बोलते थे कि मेडिकल खोलना है 1000000 रुपए की जरूरत है तब मैं उनको कई बार समझाई कि मेरे माता-पिता के पास जितना था वह दिए हैं अब नहीं दे पाएंगे उसके बाद भी उसके अंदर कोई सुधार नहीं हुआ आए दिन गाली गलौज मारपीट करता था जिसकी सूचना में समय-समय पर अपने माता-पिता को बताती थी जो मुझे समझा देते थे कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा बीच-बीच में मैं अपने मायके से पैसा मांग कर देती रहती थी ₹100000 मोटरसाइकिल के लिए दिए थे मेरी सास बिल्किस अंसारी ससुर मुस्तफा अंसारी पति अब्दुल्लाह अंसारी दिनांक 16 जनवरी 2022 को सुबह करीबन 11:00 बजे तीनों लोग मारपीट किए और बोले कि तुम अपने घर चले जाओ तब मैं बोली कि मैं नहीं जाऊंगी मेरा निकाह हुआ है मेरी ससुराल है तब बोले कि तुमको और तुम्हारे बच्चों को कोई खाना खर्चा नहीं मिलेगा कह कर घर से निकाल दिए और बोले कि ₹1000000 हो तब घर में आना मैंने तुमको आजादकर दिया है बिना पैसे के आए तो जान से खत्म कर दूंगा तब मैं अपने पिता को बुलाकर उनके साथ मायके आ गई दिनांक 31 01 2022 को सोच समझ कर अपने पति के विरुद्ध रिपोर्ट करने थाना आई हूं जिसमे महिला थाना पुलिस ने आरोपी अब्दुल्ला अंसारी के खिलाफ धारा 498 ए 34 एक्टर के तहत मामला पंजीब्रध कर विवेचना में लिया गया है।