कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षक

0
153

एसएनसीयू में भर्ती बच्चों और व्यवस्थाओं की ली जानकारी

मोहम्मद शकील शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज सायं जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान उन्होंने विभिन्ना वार्डों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने मेटरनिटी वार्ड, आइसीयू, बच्चों के वार्ड, आइसीयू गहन चिकित्सा इकाई, स्टोर रूम, सीटी स्कैन कक्ष, फिजियो थेरेपी सेंटर, आयुष्मान कार्ड कक्ष, एसएनसीयू, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई व ऑपरेशन थिएटर का अवलोकन किया । कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय का प्रबंधन जितना बेहतर से बेहतर हो सकेगा उसका प्रयास करेंगे। निरीक्षण का उद्देश्य यह ही होता है कि चीजों को और बेहतर कैसे किया जा सके। कलेक्टर ने इस दौरान जिला चिकित्सालय पहुंचकर सर्वप्रथम नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का निरीक्षण किया।
नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वहां भर्ती बच्चों के माताओं से वहां मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली तथा उनसे बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में पूछताछ की।  कलेक्टर ने नर्स, डाक्टर्स को निर्देश दिए कि नवजात शिशु के स्वास्थ्य में लापरवाही न बरती जाए तथा उनके स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में समय-समय पर जानकारी ली जाए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय शहडोल के परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होने बाल्य रोग विशेषज्ञ सहित डियूटी डाक्टरों के बारे में जानकारी लेते हुए गहन शिशु कक्ष की अन्य व्यवस्थाओं की भी विस्तार से जानकारी लेकर व्यवस्थाएं सुदृढ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सेटप डाउन, आउट बोर्ड यूनिट, इन वोर्न यूनिट, नर्स डियूटी रूम सहित गाईनी वार्ड, मदर वार्ड  सहित अन्य चिकित्सकीय कक्षों का भी अवलोकन किया। उन्होने चिकित्सालय में भर्ती बच्चों की दवाई आदि की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि, चिकित्सकीय सुविधाओं से चिकित्सालय में भर्ती बच्चों और मरीजो को किसी प्रकार की दिक्कते नही होनी चाहिए इसका ध्यान रखें।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमन सोनारे सहित अन्य डॉक्टर एवं चिकित्सक अमला उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here