उमरिया।। बीते दिनों शिक्षा विभाग के द्वारा 69 राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता (अंडर 14) का आयोजन कराया गया था। लेकिन प्रतियोगिता के प्रारंभ से आयोजन समिति के द्वारा की गई गड़बड़ियों और मनमानी के चलते यह पूरा आयोजन प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सवालों के घेरे में रहा है। इस पूरे मामले की शिकायत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राजेंद्र तिवारी ने जिले के अपर कलेक्टर (एडीएम) से की है।
शिकायत में श्री राजेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन में जहां शासन के नियमों को ताक पर रखा गया, वहीं व्यक्तिगत आर्थिक लाभ कमाने के चक्कर में बजट का अनावश्यक व्यय कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है जो घोर आपत्तिजनक है। इतना ही नहीं इतनी बड़ी प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति ने भंडार क्रय नियम का भी पालन नहीं किया।
उन्होंने साफ तौर पर बताया कि राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में टीम कोच, मैनेजर, टीम स्टाफ एवं खिलाड़ियों के आने जाने और भोजन का व्यय,ड्रेस यूनिफॉर्म का व्यय स्वयं जिस राज्य की टीमें होगी वही राज्य उठाते हैं। टीमों के ठहरने की व्यवस्था शासकीय भवनों में ही रुकवाने के निर्देश हैं। इसके अलावा टीमों की भोजन व्यवस्था में हुई गड़बड़ियों और मनमानी पर भी आपत्ति जताई गई है।
भाजपा नेता श्री तिवारी ने एडीएम को दिए पत्र में आग्रह किया इस पूरे मामले में आपका और हम सभी का नैतिक दायित्व है कि जहां एक और सरकार के सम्पूर्ण कार्य नियमों के अनुरूप हो, उसमें कहीं से भी आर्थिक क्षति नही होनी चाहिए। तभी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीरो टॉलरेंस की नीति साकार हो सकेगी। उन्होंने इस पूरे मामले में पूरी निष्पक्षता के साथ शासन के नियमों का पालन करते हुए बजट का अनावश्यक व्यय भुगतान नहीं करने की मांग की है।