MP (संवाद)। देशभर में ऑनलाइन ठगी करने की खबरें लगातार आती रहती हैं, ऑनलाइन ठगों के द्वारा अलग-अलग तरीकों से ठगी को अंजाम देते रहते हैं। लेकिन इस बार ऑनलाइन ठगी का शिकार कोई आम आदमी नहीं बल्कि एक डिप्टी कलेक्टर ऑनलाइन ताकि का शिकार हो गए और उनसे ठगों ने 2 लाख 95 की ठगी कर ली। ठगी की जानकारी के बाद अधिकारी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।
दरअसल यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मुरैना जिले का है यहां पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहौर के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। ठगों ने डिप्टी कलेक्टर से शिकायतों की जांच को निपटाने का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी कर दो लाख 95 हजार की ठगी कर ली। ठगों ने अपने आप को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल का अधिकारी बता रहे थे।
ठगी का एहसास होने के बाद डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहौर ने इस पूरे मामले की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई है और ई एफआईआर दर्ज की गई है। स्थानीय थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन यहां बड़ा सवाल यह है कि जब इतने बड़े पढ़े लिखे अधिकारी डिप्टी कलेक्टर को ठग अपना निशाना बना सकते हैं तब आम आदमी को तो बड़ी आसानी से ही अपना निशाना बना लेते होंगे।