MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है जिसमें T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल तीन महिला क्रिकेटर्स को 25-25 लख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि महिला क्रिकेटर्स सुषमा पटेल सुश्री दुर्गा एवले और सुनीता सराठे को दी जाएगी खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में मुख्यमंत्री से मुलाकात की है।
बताया गया कि तीनों महिला क्रिकेटर्स को 10-10 लाख नगद और 15-15 लाख रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में दी जाएगी। सीएम डॉक्टर मोहन ने तीनों खिलाड़ियों और कोच को ट्रॉफी और अंग वस्त्र प्रदान किया है साथ ही उनके आगे की पढ़ाई के लिए मध्य प्रदेश सरकार की ओर से कोचिंग इत्यादि की व्यवस्था भी कराई जाएगी।
इसके अलावा महिला क्रिकेटर्स के कोच ओमप्रकाश पाल सोनू गोलकर और दीपक पहाड़े को एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की गई है। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में नेपाल को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।