उमरिया (संवाद)। जिला पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने प्रशासनिक स्तर पर अस्थायी फेरबदल का आदेश जारी किया है। रक्षित केंद्र से थाना नौरोजाबाद, चंदिया, कोतवाली, यातायात, चौकी ताला, घुनघुटी, अमरपुर समेत विभिन्न स्थानों पर 12 अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नई ड्यूटी सौंपी गई है।
इस फेरबदल में का.उनि. कोमल प्रसाद कोल को थाना नौरोजाबाद, का.सउनि. रामकृष्ण साहू को रक्षित केंद्र, काप्रआर. निलेश कुमार मिश्रा को चौकी ताला और आरक्षक राम प्रसाद, शेख यासिर को रक्षित केंद्र भेजा गया है। इसी तरह अन्य कर्मचारियों को कोर्ट ड्यूटी, कंट्रोल रूम, रीडर शाखा और चौकी अमरपुर-घुनघुटी में लगाया गया।
आदेश के अनुसार, यह तबादला अग्रिम निर्देश तक प्रभावी रहेगा। संबंधित थाना-चौकी प्रभारियों और विभागीय शाखाओं को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यह कदम स्थानीय कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया माना जा रहा है।
