MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है जिसमें आदिवासी छात्रावासों में की गई लाखों की खरीदी के दौरान डिप्टी कलेक्टर के ऊपर घोटाले के आरोप लगे हैं जिसके बाद सागर संभाग के कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। उस समय डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक प्रभारी रहे हैं। मामले की जांच उपरांत कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर संभाग के कमिश्नर ने यह कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के मुताबिक दमोह जिले के अंतर्गत 32 आदिवासी छात्रावासों के लिए अप्रैल 2025 में सामग्री खरीदी गई थी इस दौरान डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रभारी जिला संयोजक रहे हैं। खरीदी की गई सामग्री अत्यंत घटिया पाई गई इसके अलावा मध्य प्रदेश भंडार क्रय एवं सेवा उपार्जन नियम का भी पालन नहीं किया गया। मामले की जांच कलेक्टर के द्वारा एक टीम बनाकर की गई जिसमें छात्रावासों के लिए की गई खरीदी में भारी अनियमितता सामने आई।
कलेक्टर जिला दमोह सुधीर कुमार कोचर के द्वारा प्रतिवेदन तैयार कर कमिश्नर सागर अनिल सुचारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें कमिश्नर ने जांच रिपोर्ट के आधार और कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी जिला संयोजक डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।