उमरिया/मानपुर (संवाद)। जिले के मानपुर तहसील के ग्राम पंचायत चितराव में राजस्व विभाग की लापरवाही के खिलाफ एक ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठ गया है। ग्रामीण रामखेलावन केवट पिता नक्छेदी केवट ने आरोप लगाया है कि गांव की शासकीय जमीन खसरा नंबर 168 एवं 167/1 पर बाहरी लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। लगातार शिकायतों के बावजूद प्रशासन की चुप्पी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें कई बार तहसील प्रशासन को की गईं लेकिन न तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई और न ही किसी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही की गई। यही नहीं, खसरा नंबर 415 पर भी उन्हीं आरोपितों द्वारा जबरन कब्जा करने की शिकायत दर्ज की गई थी। बावजूद इसके दो बार सीमांकन कराने के बाद भी राजस्व विभाग ने अतिक्रमण हटवाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
प्रशासन की उदासीनता से परेशान होकर पीड़ित युवक रामखेलावन कड़कड़ाती ठंड में आमरण अनशन पर बैठ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। अब सवाल यह है कि मानपुर तहसील के राजस्व अधिकारी कब जागेंगे और क्या पीड़ित को न्याय मिलेगा या फिर ग्रामीण युवक ठंड में अनशन के लिए ही मजबूर रहेगा।