उमरिया (संवाद)। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि जिले मे अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के मान से निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण, 2026 कार्यक्रम के तहत 4 नवंबर से बीएलओ द्वारा घर-घर गणना पत्रक विधानसभा क्षेत्र 89-बांधवगढ़ एवं 90-मानपुर ने 613 मतदान केन्द्रों में बीएलओ द्वारा मतदाताओं को गणना पत्रक वितरण एवं वापसी हेतु रूपरेखा तैयार की गई।
मतदाताओं को गणना पत्रक वितरण एवं वापसी हेतु बीएलओ के सहयोग के लिए जिले के समस्त ऑगनवाडी कार्यकर्ता/सचिव/पटवारी/ग्राम रोजगार सहायक/आशा कार्यकर्ता/कोटवारों एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी की डयूटी लगाई गई तथा बीएअलो के द्वारा गणना पत्रक वितरण एवं डिजिटाईजेशन कार्य हेतु 10-10 मतदान केन्द्रों हेतु 01 बीएलओ सुपरवाईजर नियुक्त किया गया।

वहीं बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर के कार्य की मॉनिटरिंग हेतु प्रत्येक तहसील में संबंधित नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाकर प्रतिदिन गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा कर आयोग के निर्धारित समय-सीमा के पूर्व 30 नवंबर 2025 तक विधानसभा क्षेत्र 89-बांधवगढ के 231021 एवं 90-मानपुर के 251908 कुल 482929 मतदाताओं के गणना पत्रक जिले के समस्त 613 मतदान केन्द्रों में 100 प्रतिशत गणना पत्रक डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण कराया गया, फलस्वरूप मध्यप्रदेश में जिले को मतदान केन्द्रों में 100 प्रतिशत गणना पत्रक डिजिटाईजेशन कार्य कराने वाले प्रथम 10 जिले में शामिल रहा।