मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में लापरवाही बरतने के चलते एक BLO सस्पेंड, 3 को शोकाज नोटिस

Editor in cheif
2 Min Read

उमरिया (संवाद)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन्द्रपाल दहायत, सहा. शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक शा. हाई स्कूल असोढ विकासखण्ड मानपुर, जिला उमरिया को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 में रुचि न लेने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अव्हेलना व निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने के कारण म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय उमरिया नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।

तीन बीएलओ एवं सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीन बीएलओ एवं सचिव को कारण बताओ नोटिस करते हुए अपना जवाब लिखित में समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने की बात कही है जवाब प्रस्तुत न करने एवं जवाब संतोषजनक न होनें की स्थिति में अनुशानात्मक कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
जिन बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें माध्यमिक शिक्षक उमावि शाला कुमारमंगलम नौरोजाबाद एवं बीएलओ मतदान केंद्र क्रमांक 240 खोदरवगवां 89 बांधवगढ़ अशोक कुमार परस्ते , माध्यमिक शिक्षक शासकीय उमावि लोढा एवं बीएलओ मतदान केंद्र क्रमांक 25 लोढा 89 बांधवगढ नारायण सिंह उइके, सचिव ग्राम पंचायत धनवाही जनपद पंचायत करकेली शिखा गुप्ता तथा प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला वार्ड क्रमांक 3 सुभाषगंज उमरिया एवं बीएलओ मतदान केन्द्र क्रमांक 142 बांधवगढ़ मुक्तिप्रभा तिर्की शामिल है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *