उमरिया (संवाद)। तस्वीर देखकर चौकिये नहीं यह उमरिया जिले का कलेक्ट्रेट कार्यालय है जहां कलेक्ट्रेट के पीछे वाले द्वार में गंदगी का अंबार लगा है। यहां से आने जाने वाले अधिकारी मुंह सिकोड़कर या नाक दबाकर जरूर निकलते हैं लेकिन किसी ने इसे साफ करने की जहमत नहीं उठाई.?
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जिले का सबसे बड़ा कार्यालय कलेक्ट्रेट जहां पूरे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं उसके पीछे वाले दरवाजे के किनारे इतनी भारी गंदगी किसने इकट्ठा किया, इतना कचरा कहां से आया या इसे साफ कराने की किसी ने जरूरत नहीं समझी,जबकि सोमवार और मंगलवार को यह पूरी गंदगी देखी गई। बहरहाल इस कचरे के ढेर को जिन-जिन आम आदमियों ने देखा उसके मन में कई तरह के सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं.?
