कटनी (संवाद)। दर्दनाक सड़क हादसा कटनी जिले के बिलहरी में हुआ है जहां शनिवार रात्रि 11 के आसपास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ऑटो से टकराकर तालाब में गिर गई हादसे में कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल है। घंटो मशक्कत करने के बाद कर को तालाब से बाहर निकल गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक चारों युवक बिलहरी के रहने वाले थे और वह किसी काम से कटनी गए हुए थे कटनी से देर रात्रि लौटते समय बिलहरी में ही सड़क किनारे खड़े एक ऑटो से तेज रफ्तार कर टकरा गई और अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। हादसे में कार सवार चार युवकों में से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से घंटो मशक्कत के बाद कार को तालाब से बाहर निकल गया है।
हादसे में कार सवार विकास तिवारी उम्र 26 वर्ष और प्रशांत नायक उम्र 28 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। अभिषेक चौरसिया उम्र 26 वर्ष और अमन ताम्रकार उम्र 26 वर्ष चारों निवासी ग्राम बिलहरी गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा रात करीब 11:30 बजे का है जब चारों युवक कार में सवार होकर कटनी से बिलहरी के लिए लौट रहे थे। हादसे के बाद पूरे बिलहरी गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।