CG (संवाद)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लाल खदान के पास भयंकर रेल हादसा हुआ है हावड़ा ट्रेन रूट पर चल रही पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच आमने-सामने भयंकर टक्कर हुई है। हादसे के बाद पैसेंजर में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, हादसे में कई यात्रियों की मौत हो जाने की खबर है वही भारी तादाद में यात्री घायल हुई है। हादसा इतना भयंकर रहा है कि इस रूट का आवागमन पूरी तरीके से ठप हो गया है घटना की जानकारी के बाद रेलवे प्रशासन रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में आमने-सामने से भयंकर टक्कर हुई है इस भयंकर टक्कर में 6 यात्रियों की मरने की खबर है वही लगभग 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है। घायलों में कई गंभीर रूप से घायल है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। फिलहाल रेलवे प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया है और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ मौजूद है।
यह भयंकर हादसा किन वजहों से हुआ है इसकी भी जांच कराई जा रही है रेलवे प्रशासन ने हादसे में मृतकों के लिए 5 लाख और घायलों को एक लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। हादसा बिलासपुर से कटनी रेलवे लाइन पर हुआ है जो सबसे ज्यादा व्यस्ततम माना जाता है यहां से सवारी गाड़ियों के अलावा गुड्स ट्रेन भी काफी तादात में चलती है। हादसे के बाद पूरे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है और अफरा तफरी का माहौल है।