MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया जब एक कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर एक गहरे कुएं में गिर गई। बोलेरो कार में 7 लोग सवार थे जिनमें से 3 की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी सातों लोग बोलेरो वाहन में सवार होकर मुलताई से चित्रकूट जा रहे थे तभी छिंदवाड़ा जिले के टेमनी खुर्द गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो का टायर फटने से अचानक बोलेरो अनियंत्रित हो गई और हाईवे के किनारे एक गहरे कुएं में गिर गई। हादसे के बाद लोगों में की पुकार मच गई। आसपास के लोग तोड़कर घटना स्थल के पास पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
बताया गया कि यह सभी चित्रकूट किसी धार्मिक अनुष्ठान के लिए जा रहे थे तब रास्ते में यह हादसा हुआ है घटना में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं अन्य लोग घायल है। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से लोगों को गहरे कुएं से बाहर निकला गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।