MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में एक भारतीय जनता पार्टी के विधायक के खिलाफ फिर दर्ज कर ली गई है इसके बाद अब विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंटी जारी किया गया है। सीबीआई ने मामले में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है जबकि 10 दिन के अंदर दूसरी बार वारंट जारी किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर की विशेष एमपी एमएलए कोर्ट ने भोजपुरी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। विधायक के खिलाफ एसबीआई सहित कई बैंकों में फर्जी खाते की जानकारी मिली थी। वहीं विधायक के 100 से ज्यादा चेक बाउंस हो चुके हैं जिसके तहत चेक बाउंस के मामले भी कोर्ट में चल रहे हैं।
विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ इस मामले में 8 सितंबर को कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह पेश नहीं हुए। जिसके चलते दोबारा 9 सितंबर को वारंट जारी किया गया। अब उन्हें 16 सितंबर को कोर्ट में पेश होना है।