SP कार्यालय में 2 महिलाओं के बीच जमकर चले थप्पड़ और चप्पलें,जनसुनवाई में पहुंची थी महिलाएं

Editor in cheif
3 Min Read

जबलपुर (संवाद)। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दो महिलाओं के बीच जमकर थप्पड़ और चप्पलें चल गई। दरअसल एक युवक के द्वारा दो महिलाओं से शादी करने के मामले में पहली वाली बीबी एसपी के पास जनसुनवाई में पहुंची थी उसका कहना है कि पति ने उसे तलाक दिए बगैर दूसरी शादी कर ली है इस दौरान दूसरी बीवी भी अपने पति के साथ वहां पहुंच गई फिर क्या दोनों आपस में भिड़ गई।

इस दौरान वहां उपस्थित अन्य पुलिसकर्मी और अन्य लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोनों महिलाओं के बीच गाली गलौज शुरू होते हुए मामला थप्पड़ और चप्पल तक पहुंच गया। कुछ देर बाद जमकर हंगामा होते देखा पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों ने दोनों को पकड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ।

MP: 3 लाख देने से मना करने पर विधायक अनुभा मुंजारे ने दी गालियां,बालाघाट DFO का सनसनीखेज आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर के रांची थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक अभिषेक सन कर ने पहली बीवी प्रीति वंशकार को तलाक दिए बगैर दूसरी शादी कर ली। इसी मामले के चलते प्रीति वंशकार पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंची थी प्रीति का कहना है कि उसका पति अभिषेक सोनकर उसकी नसबंदी ऑपरेशन कर दिया। इसके बाद अभिषेक ने उसे छोड़कर दूसरी महिला से शादी कर ली।

पहले बीवी के दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटी की हाल ही में मौत हो गई इससे प्रीति वंशिका को बहुत आघात पहुंचा, वही उसका पति अभिषेक दूसरी शादी कर लिया। जिससे परेशान और दुखी होकर प्रीति वंशकार अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंच गई। यह जानकारी लगते ही अभिषेक अपनी दूसरी बीवी के साथ पहुंच गया।

MP: पुलिस के इस बडी अफसर ACP पर धोखाधड़ी का आरोप,DGP ने दिए जांच के आदेश

दोनों बीवियों के पहुंचने के बाद पहले दोनों के बीच बहस होने लगी और गाली गलौज शुरू हो गई इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे से मारपीट पर उतारू हो गए और थप्पड़ झड़ने लगे इसके बाद चप्पल उतार कर चप्पल चलने लगे मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने दोनों को पड़कर मामला शांत कराया है इसके बाद पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *