शहडोल (संवाद)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में 3 लोगों के दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना जिले के व्यवहारी थाना क्षेत्र की है।
घटना देर रात की है जहां दो बाइक से कहीं जा रहे थे। इस दौरान ब्यौहारी से सीधी मार्ग पर स्थित साखी बैरियल के पास दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी तेज है कि तीन लोगों की मौके पर ही की मौत हो गई।
सड़क से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और सभी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में धनराज सिंह, राम लल्लू सिंह और शनि सिंह शामिल हैं। वहीं राजू सिंह नामक शख्स गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज चल रहा है।